खतरे में पड़ा जसप्रीत बुमराह का करियर, ताकत ही बनी सबसे बड़ी कमजोरी!

दुनिया भर में खौफनाक गेंदबाजी से तहलका मचाने वाले जसप्रीत बुमराह की सफलता का मुख्य कारण ही उनके करियर के लिए खतरा साबित हो सकता है। बुमराह को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अगर सफलता मिली है तो उसकी अहम वजह है उनका एक्शन। मगर विशेषज्ञों की माने तो जस्सी का यही एक्शन ही मुसीबत बन रहा है या उनके करियर को छोटा कर रहा है।

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का मानना है कि बुमराह का गेंदबाजी एक्शन चोट को आमंत्रित करता है। स्पोर्ट्स स्टार को दिए इंटरव्यू में कपिल देव ने कहा कि भारत का यह तेज गेंदबाज 140 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से नियमित गेंद फेंकता है, लेकिन किसी तेज गेंदबाज का लंबा रनअप नहीं लेना चोट को आमंत्रित करना है।

दरअसल, बुमराह का गेंदबाजी एक्शन उनके पैर और कमर के निचले हिस्से पर अधिक दबाव डालता है और यह भी भविष्यवाणी की थी कि वह अक्सर चोटिल हो सकते हैं। कपिल देव ने कहा कि अगर गेंदबाजी तकनीकी है तो इसका भी ज्यादा प्रभाव पड़ता है।

याद हो कि वर्ल्ड कप के बाद बुमराह सिर्फ तीन मैचों में ही मैदान पर उतरे हैं। एक बार वेस्टइंडीज ए के खिलाफ और इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वह मैदान पर उतरे थे। बुमराह फिलहाल चोट से उभर चुके हैं और अपने रिकवरी पर ध्यान दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *