जगदलपुर, छत्तीसगढ़। केशकाल में बाइक शोरूम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 60 से ज्यादा बाइक जलकर खाक हो गई। 40 वाहनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है । बाइक के अलावा दूसरे सामान भी जल गए । शोरूम के मालिक सलीम आडवाणी ने बताया कि इस आगजनी से करोड़ों का नुकसान हुआ है।
कोंडागांव नगर पालिका और कांकेर नगर पालिका से फायर बिग्रेड बुलाया। डेढ़ घंटे के बाद दोनों दमकल वाहन एक साथ पहुंची लेकिन घटनास्थल पहुंचते ही कोंडागांव की फायर बिग्रेड खराब हो गई।
शोरूम में आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही केशकाल एसडीओपी अमित पटेल सहित कई अधिकारी पहुंचे और आग लगने के वजहों की जांच की।