मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के दो दिन बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया

मुंबई। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के दो दिन बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया. उद्धव ठाकरे के पक्ष में 169 मत पड़े, वहीं 4 सदस्य तटस्थ रहे. प्रस्ताव पर मतदान के पहले भाजपा ने प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए सदन से वॉकआउट किया.

मुंबई के शिवाजी पार्क में भव्य समारोह में गुरुवार को शपथ लेने के दो दिन बाद उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में अपनी सरकार के बहुमत के लिए प्रस्ताव रखा. मतदान में शिवसेना के 56 विधायकों के साथ सहयोगी दो छोटी पार्टियों के विधायकों को मिलाकर 64 आंकड़ा छूने के बाद एनसीपी के 54 विधायक, कांग्रेस के 44, समाजवादी पार्टी के 2, बहुजन विकास अगाड़ी के 3, स्वाभिमानी क्षेत्रीय संगठन के एक विधायक का समर्थन मिला. वहीं राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस और सीपीआई एम के एक-एक विधायक पूरी प्रक्रिया के दौरान तटस्थ बने रहे. एमआईएम के विधायक भी मतदान के दौरान तटस्थ रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *