बॉलीवुड की बोल्ड गर्ल सनी लियोनी ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स’ में काम करने जा रही हैं। सनी लियोनी ने साल 2014 में प्रदर्शित फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ में काम किया था। इस फिल्म में सनी पर फिल्माया गाना ‘बेबी डॉल’ काफी लोकप्रिय हुआ था। सनी लियोनी एक बार फिर रागिनी एमएमएस सीरीज से जुड़ गई हैं।
सनी लियोनी ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स’ में स्पेशल अपियरेंस में नजर आएंगी। सनी लियोनी इस फिल्म में स्पेशल डांस नंबर ‘हैलो जी’ में नजर आने वाली हैं, और इस सॉन्ग को मीत ब्रदर्स ने कंपोज किया है।
सनी लियोनी का गाना ‘हैलो जी’ रिलीज हो चुका है और इसे दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं। सनी लियोनी काफी लंबे समय बाद एक आइटम डांस करती नजर आ रही हैं।