जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रजनु नेताम शनिवार की नारायणपुर से पार्षद की दावेदारी करने वाले लोगों की कुंडली लेकर जा रहे थे रायपुर रास्ते में सुबह रायपुर से पहले सेजबहार के पास सड़क में बोलेरो वाहन का टायर फटने से गाड़ी पलटी खाते हुए सड़क से उतर गई। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। वही वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
जिला अध्यक्ष रजनु नेताम और वाहन चालक पप्पू ठाकुर को हल्की चोट पहुंची है। बताते हैं कि छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम की बैठक में शामिल होने के लिए पार्षद पद के लिए दावेदारी करने वाले लोगों की जन्म कुंडली लेकर रजनु नेताम रायपुर जा रहे थे।तभी सेज बाहर के पास हादसा हो गया।
🛑 जिला अध्यक्ष रजनु नेताम ने कहा की इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद ईश्वर की कृपा से सब कुछ ठीक है। उन्होंने बताया कि बोलेरो वाहन कहां टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उन्हें और वाहन चालक पप्पू को हल्की चोटें पहुंची थी जिसका प्राथमिक उपचार कराने के बाद दोनों स्वस्थ है। घटना के बाद वीव्हाय अस्पताल में एक्सरे कराने के बाद वे रायपुर की बैठक में शामिल हुए।
🛑 जहां पार्षद पद के दावेदारों की सूची पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि दो दिसंबर को पार्षदों की सूची पर अंतिम फैसला कर अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी। मालूम हो कि घटना की जानकारी मिलने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के द्वारा जिलाध्यक्ष से कुशलक्षेम पूछा। विधायक चंदन कश्यप के द्वारा जिला अध्यक्ष दूरभाष पर चर्चा किया गया।