दंतेवाड़ा। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने और प्रशासनिक हित में 25 पुलिसकर्मियों का फेरबदल किया है. एसपी ने रोटेशन में फेरबदल करते हुए 20 एसआई, 2 एएसआई, सहित 3 सहायक आरक्षकों को जिले के अलग-अलग थानों में तबादले किए हैं. कर्मियों को तत्काल नए पदस्थापना स्थल पर आमद देने के कहा गया है.
दंतेवाड़ा- 20 एसआई, 2 एएसआई, सहित 3 सहायक आरक्षकों के तबादले
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/11/news-today-777-6.jpg)