जिन पंचायतों में कार्य स्वीकृत नही हुए हैं वहां कार्य स्वीकृत कराने के दिये निर्देश
बीजापुर- जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी पोषण लाल चंद्राकर ने जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति की गहन समीक्षा की। 30 नवम्बर को ज़िला पंचायत सभाकक्ष आयोजित इस बैठक में आगामी आचार संहिता को देखते हुए यह बैठक आयोजित की गई थी।
सीईओ ने बैठक में निर्देश दिए कि ऐसे पंचायत जहा कार्य स्वीकृत नही हुआ हो वह इस सप्ताह कार्य स्वीकृत करवा लें ! आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत कोई भी कार्य स्वीकृति नही दी जा सकेगी। महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत हितग्राही मूलक कार्य मुर्गी शेड निर्माण कार्य को प्राथमिकता से करे ताकि ग्रामीणों को आजीविका गतिविधियों से जोड़ा जा सके। योजनान्तर्गत वृक्षारोपण कार्य, डबरी, सामुदायिक तालाब , मत्सय पालन तालाब , एवं नहर निर्माण कार्य को अर्थात एन आर एम श्रेणी के कार्यो को प्राथमिकता से लेने के निर्देश दिए है। बैठक में एपीओ मनीष सोनवानी के अलावा योजना के जिलास्तरीय अधिकारी, चारो जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक एवम पंचायतों के रोजगार सहायक मौजूद थे।