रायपुर।नगर पालिक निगम चुनाव में वीर शिवाजी वार्ड क्रमांक 16 से दावेदारी कर रही श्रीमती माधुरी रवि तिवारी को वार्ड में लोगो का भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है ।नगरीय निकाय चुनाव के तारीख की घोषणा होने के बाद श्रीमती तिवारी रोज सुबह से देर शाम वार्ड में घूम घूम कर जनसम्पर्क कर रही है और वार्ड के विकास के लिए अपनी बनाई योजनाओं की जानकारी लोगो को दे रही है कि किस तरह से वार्ड और वार्डवासियों के हित मे कार्य करेगी जिसे जनता का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
कांग्रेस पार्टी से वार्ड क्रमांक 16 वीर शिवाजी वार्ड से दावेदारी कर रही श्रीमती माधुरी तिवारी राजनीति के साथ समाज सेवा के कार्यो में सदैव अग्रणी रही है इसका भी लाभ जनसम्पर्क के दौरान मिल रहा है और लोग उनको अपने सामने पाकर अपनी समस्याओं और मांग से अवगत कराते है।उल्लेखनीय है कि सामाजिक बुराईयों के खिलाफ श्रीमती तिवारी ने जन जागरण अभियान चला रखा है जिसका लाभ समाज को मिला है। जिसके चलते क्षेत्र में उनको जनता बेहतर से जानती पहचानती है ऐसे में उनकी दावेदारी सशक्त है।
माधुरी तिवारी की सशक्त दावेदारी
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/12/madhuri.jpg)