रायपुर। हैदराबाद रेपकांड मामले में देशभर में गुस्से की लहर है,छात्राओं ने पूछा सवाल- कब तक बेटियां जलती मरती रहेंगी?

रायपुर। हैदराबाद रेपकांड मामले में देशभर में गुस्से की लहर है. प्रदेश में भी अलग-अलग जगहों में इसे लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. राजधानी रायपुर में छात्र-छात्राओं ने पीड़ित युवती को श्रद्धांजलि दी.

मुँह में काली पट्टी बांधकर पहुंचे छात्र-छात्राओं ने कैंडल जलाकर मृतक पीड़िता को श्रद्धांजलि दी. मौन प्रदर्शन करते हुए छात्राओं ने हाथों में तख्तियां ली हुई थीं. तख्तियों के जरिये युवतियों ने सरकार और समाज से बेहद संवेदनशील और गंभीर सवाल किया है कि आखिर कब तक बेटियां जलती-मरती रहेंगी? प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि हैदराबाद में रेप और हत्या की घटना काफी निंदनीय और दुखद है. इस घटना के परिकल्पना करने मात्र से ही रुह कांप जाती है. भगवान से यही प्रार्थना है कि बहन प्रियंका रेड्डी की आत्मा को शांति प्रदान करे. हमारी मांग है कि आरोपियों को फाँसी की सजा हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *