अंबिकापुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीमारों को रिफर करने की स्थिति में एंबुलेंस की कमी लंबे समय से सामने आ रही है। इसका फायदा निजी एंबुलेंस का संचालन करने वाले उठा रहे हैं। कई बार ऐसे हालात सामने आने के बाद भी एंबुलेंस उपलब्ध कराने के नाम पर मची लूट थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को लखनपुर से बाइक से आते समय तुरना के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदकालो निवासी अंकित पिता सधारण पनिका 16 वर्ष को रिफर करने पर परिजन एंबुलेंस की तलाश में लगे थे। घायल किशोर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया था। उसकी स्थिति गंभीर देखकर परिजनों को हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी गई थी। एंबुलेंस के जुगाड़ में वे भटक रहे थे। ऐसे मौके की तलाश में लगे रहने वाले नगर सैनिक कीनजर परेशान परिजनों पर पड़ी और लूट की हद पार करते हुए 19 हजार पांच सौ रुपये में उसे रायपुर तक का सौदा तय किया और पीड़ित को लेने के लिए एंबुलेंस भी पहुंच गई। पूर्व में मरीजों को लाने-ले जाने के नाम पर उक्त नगर सैनिक का नाम सुर्खियों में रहा है। इसके बाद भी सुविधा के नाम पर मची लूट थमने का नाम नहीं ले रही है।
घायल को रायपुर पहुंचाने 19,500 में एंबुलेंस की सौदेबाजी
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/11/news-today-777-6.jpg)