नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने चंद्रयान-3 परियोजना की तैयारी आरंभ कर दी है और इसके लिए संसद से 75 करोड़ रुपये आवंटित करने की स्वीकृति मांगी है. संसद में पेश वर्ष 2019-20 की पूरक अनुदान मांगों के कागज़ात से यह जानकारी मिली है. चालू वित्त वर्ष के लिए अनुदान मांगों के पहले बैच के तहत सरकार ने अंतरिक्ष विभाग के मद में नई परियोजना चंद्रयान-3 के लिए संबंधित धनराशि आवंटित करने की संसद से स्वीकृति मांगी है.
ये धनराशि दो श्रेणियों में मांगी गई है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश अनुदान की पूरक मांग संबंधी कागज़ात में कहा गया है कि, नई परियोजना अर्थात चंद्रयान-3 के खर्च को पूरा करने के लिए 15 करोड़ रुपये अनुदान को स्वीकृत किया जाए. इसमें कहा गया है, नई परियोजना अर्थात चंद्रयान-3 के संदर्भ में मशीनरी और उपकरण तथा अन्य पूंजीगत खर्च के लिए 60 करोड़ रुपये अनुदान को स्वीकृत किया जाए. इससे पहले अंतरिक्ष विभाग ने एक बयान में कहा था कि, चंद्रयान 3 के संबंध में जरुरी प्रौद्योगिकी दक्षता के लिए इसरो ने चांद अन्वेषण का एक रोडमैप तैयार किया है.