नगरीय निकाय चुनाव : EVM का नहीं होगा उपयोग, मतपत्र से ही कर पाएंगे मतदान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 21 दिसंबर को निकाय चुनाव होना है। राज्य में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 10 साल बाद मतपेटी के माध्यम से चुनाव कराया जाना है लेकिन अधिकांश लोगो को ये पता ही नही है कि मतपत्र से कैसे वोट डाले जाते हैं। इससे पहले 2009 में नगरीय निकाय का बैलेट पेपर से चुनाव हुआ था उसके बाद ईवीएम से वोटिंग होने लगी है। इस साल प्रदेश में 1 लाख 22 हजार युवा वोटर है जो पहली बार वोट डालेंगे लेकिन ज्यादातर युवाओ को वोट कैसे देना है इसकी जानकारी नही है।

ईश 74रस बार नगरीय निकाय चुनाव मतपत्र से कराया जाना है, लेकिन मतपत्र से कैसे वोट दिया जाए इसके लिए नए वोटरों को अब तक जानकारी नही दी गई है। ईवीएम से वोट डालने की प्रक्रिया में कोई कन्फ्यूज नहीं होता है, पर मतपत्र में चुनाव चिन्ह के आगे मुहर लगा कर मतदान पेटी में कैसे डालना है ये अधिकांश युवा वोटर नहीं जानते। वोटिंग प्रणाली की जानकारी न हो तो ये एक बड़ी समस्या है, वैसे इस बार मतपत्र में नोटा का भी प्रावधान रहेगा। अब चुनाव आयोग युवाओं को जागरुक करने के लिए पहल करने का आश्वासन दे रहा है। वर्ष 2009 में निकाय चुनाव में वोट डालने वाले मतपत्र देख चुके है पर उसके बाद जुड़े नए मतदाता मतपत्र को लेकर काफी उत्सुकता भी दिखा रहे है अब देखना होगा इस बार युवा चूक करते है या फिर सही जगह मुहर लगाते है ।

मतपेटी के माध्यम से चुनाव कराने की प्रक्रिया –
*जब वोटर मतदान केन्द्र में पहुंचे तो उसे मतपत्र दिया जाता है
*मतपत्र में प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह बने होते है ।
* प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह के आगे वोटर्स को मुहर लगाना होता है ।
*मुहर लगाने के बाद मतपत्र को मोड़कर मतपेटी में डाला जाता है
*नगरीय निकाय चुनाव में निर्वाचकों की संख्या 39,82,601 महिला – 19,88,804 पुरुष -19,93,355 तृतीय लिंग – 442
*भिलाई 21,298 और बिरगांव में 1454 वोटर्स
* मतदान केन्द्रों की संख्या 5406 नगर निगम 2778 नगर पालिका 1068 नगर पंचायत 1560)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *