बीजापुर:- जिला बीजापुर में महिला स्व सहायता समूहों को वित्तीय साक्षर बनाने प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का जायजा लेने पहुचे जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी पोषण लाल चंद्राकर ने सभी प्रशिक्षणर्थियो को ग्राम पंचायत स्तर पर स्व सहायता समूह की महिलाओं को वित्तीय समझ विकसित करने को कहा। उन्होंने कहा कि महिला पूरे परिवार की रीढ़ होती है। अगर महिला वित्तीय रूप से मजबूत होगी तो परिवार मजबूत होगा। इसलिए आप अपना काम पूरी ईमानदारी से करें।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण विकास मंत्रालय -भारत सरकार के वित्तीय साक्षरता मिशन के अनुसार प्रदान किया गया । प्रशिक्षण में कुल 29 महिला सीआरपी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात सभी महिला सीआरपी अपने ग्राम पंचायत स्थित विभिन्न गांवों में ग्रामीणों तथा महिला स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय नियोजन के अंतर्गत बचत का महत्व, ऋण का उचित उपयोग, बीमा एवं पेंशन सहित आधुनिक बैंकिंग सुविधा का उपयोग करना तथा धोखाधड़ी से बचाव आदि का नियमित रूप से शिविर आयोजित कर प्रशिक्षण प्रदान करेंगी । प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम में एम.आर.दास लीड बैंक मैनेजर, हरी सिंह धुर्वे डायरेक्टर -आरसेटी, दिनेश मंडावी डीपीएम तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
महिला पूरे परिवार की रीढ़ -चंद्राकर
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/12/344750b6-4899-4c76-9fc2-a106e4d113da.jpg)