भाजपा का बड़ा चेहरा बेनकाब होगा, फिरोज सिद्दीकी

रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड में मंतूराम पवार के बाद बुधवार को केस के मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी ने एसआईटी दफ्तर में जाकर वाइस सैंपल दिया। फिरोज ने कहा कि एसआईटी को एक और महत्वपूर्ण रिकॉर्डिंग मैंने दी है। इस रिकॉर्डिंग के सार्वजनिक होने से भाजपा का एक बड़ा चेहरा बेनकाब होगा। अंतागढ़ खरीद-फरोख्त में एक नई कड़ी जुड़ेगी। पूछने पर उन्होंने वाइस रिकॉर्डिंग और भाजपा नेता के नाम का खुलासा नहीं किया। केवल यही कहा कि एसआईटी की जांच का यह अहम हिस्सा है, लिहाजा वे नाम उजागर नहीं कर सकते। बुधवार दोपहर 12:15 बजे एसआईटी के बुलावे पर फिरोज सिद्दीकी अपने वकील के साथ गंज थाना स्थित एसआइटी के दफ्तर पहुंचे। पहले से ही दफ्तर में बैठे सीएसपी व एसआईटी प्रमुख अभिषेक माहेश्वरी, सिविल लाइन थाना प्रभारी सुशांतो बनर्जी, गंज थाना प्रभारी आशीष शुक्ला समेत अन्य अकिारी फिरोज का इंतजार कर रहे थे। कुछ देर दफ्तर में कागजी कार्रवाई पूरी कराने के बाद फिरोज को एसआईटी के अफसर आंबेडकर अस्पताल स्थित ईएनटी विभाग में ले गए। वहां बंद कमरे में फिरोज का वाइस सैंपल रिकॉर्ड किया गया।

जान का खतरा, सुरक्षा की मांग

फिरोज ने कहा कि अंतागढ़ टेपकांड की जांच में सहयोग करते हुए आज एसआईटी दफ्तर में वाइस सैंपल देने आया हूं। मैं शुरू से ही यह कहता आ रहा हूं कि वाइस रिकॉर्डिंग में एक आवाज मेरी है, दूसरी आरोपियों की है। मैं इसके साथ ही महत्वपूर्ण रिकॉर्डिंग भी एसआइटी को दे रहा हूं। इससे अफवाहों और अटकलों पर विराम लग जाएगा। अपनी जान का खतरा बताते हुए फिरोज ने प्रशासन से सुरक्षा उपलब् कराने की मांग भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *