गरियाबंद–छग सरकार का बिजली बिल हाफ का नारा, चुनावी मुद्दा रहा पर गरियाबंद जिले के समीप अभनपुर नगर क्षेत्र में भीषम गर्मी में लगातार बिजली कटौती से परेशान लोग आज लगातार अघोषित विद्युत कटौती को लेकर भाजयुमो रायपुर ग्रामीण जिला महामंत्री संचित तिवारी के नेतृत्व में अभनपुर SDM कार्यालय परिसर पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री जी के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन सौपा और जल्द निष्कर्ष नही निकलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी ,संचित तिवारी ने बताया कि ग्रामीण छेत्रो में हो रही अघोषित बिजली कटौती से छेत्र की जनता परेशान है जिसके लिए युवा मोर्चा द्वारा 1 एक दिवसीय धरना दिया गया और विधुत कटौती बन्द नही होने पर उग्र रूप से आंदोलन करने की चेतावनी दी इस धरणा प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे जिसमे नगर पंचायत अभनपुर व ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो लोग सम्मिलित हुए।
सन्चीत तिवारी भाजयुमो रायपुर ग्रामीण जिला महामंत्री