एनकाउंटर में ढेर हुए हैदाराबाद गैंगरेप के चारो आरोपी,

नई दिल्ली: हैदराबाद में महिला डॉक्टर से रेप कर जिंदा जलाने वाले अरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर कर ढेर कर दिया है। इस खबर को सुनते ही महिला डॉक्टर के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने हड़ताल खत्म कर दी है। बता दें कि स्वाती मालीवाल रेप के दोषियों को 6 महीने के भीतर फांसी देने की मांग को लेकर राजघाट में अनशन पर बैठ गई थी।

ज्ञात हो कि घटना के बाद से स्वाती राजघाट में अनशन पर बैठ गई थी, स्वामी पिछले चार दिनों से अनशन कर रही थी। अनशन के तीसरे दिन उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन हमारी समस्याएं उन बेटियों के दर्द के सामने फीकी हैं जिनको रेप कर ज़िंदा जला दिया या फिर आंखें नोच ली! आमरण अनशन जारी रहेगा जब तक रेपिस्ट के खिलाफ कठोर सिस्टम नही बनाते। सबसे अपील है राजघाट आके हमारा हौसला बढ़ाएं!

ज्ञात हो कि मामले में कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम चारों आरोपियों को तफ्तीश के लिए सीन ऑफ ​क्राइम पर लेकर गई थी। इस दौरान मौके पर घना कोहरा था। कोहरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार होने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने पहले तो उन्हें रुकने को कहा लेकिन वे नहीं मानें मजबूरन पुलिस को उनका एनकाउंटर करना पड़ा।

आज मेरे आमरण अनशन का तीसरा दिन है। कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पर हमारी समस्याएँ उन बेटियों के दर्द के सामने फीकी हैं जिनको रेप कर ज़िंदा जला दिया या फिर आँखें नोच ली!

आमरण अनशन जारी रहेगा जब तक रेपिस्ट के ख़िलाफ़ कठोर सिस्टम नही बनाते। सबसे अपील है राजघाट आके हमारा हौसला बढ़ाएँ!

बता दें कि 27 नवंबर की रात 27 साल की जानवरों की डॉक्टर को इन दरिंदो ने अपनी हैवानियत का शिकार बनाया था। शराब पीते हुए आरोपियों ने डॉक्टर को स्कूटी पार्क करते हुए देखा था और यह दुस्साहसी प्लान बना लिया था। स्कूटी की हवा निकालकर पहले मदद का बहाना किया और फिर मोबाइल छीन लिया। इसके बाद चारों आरोपियों ने डॉक्टर के साथ बारी-बारी से दरिंदगी की और गला दबाकर हत्या कर दी। ये यहीं नहीं रुके। हत्या के बाद शव को ट्रक में रखकर टोल बूथ से करीब 25 किलोमीटर दूर एक ओवरब्रिज के नीचे फेंक दिया और फिर पेट्रोल-डीजल छिड़कर आग के हवाले कर दिया। सुबह एक दूध बेचने वाले ने जले हुए शव को देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद इस हैवानियत के बारे में पता चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *