रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का दौर जारी है | शहरी इलाकों में नामांकन की प्रक्रिया आखिरी दौर में है | नामांकन के बाद मतदाताओं को रिझाने के लिए उम्मीदवारों ने प्रचार के नए नए नुस्खे खोज निकाले है | देश में इन दिनों प्याज की कीमतें आसमान छू रही है। लिहाजा एक निर्दलीय प्रत्याशी को सत्ताधारी दलों पर हमला करने का बखूबी मौका मिला | बगैर देर किये उसने बाजार से एक किलों प्याज खरीदी और उसकी पहनकर डीएम के दफ्तर पहुँच गया | यहां पर नामांकन फार्म भरने पहुंचे कई दावेदार फूल मालाएं पहने हुए थे , लेकिन उनके बीच जैसे ही प्याज की माला पहने यह शख्स पहुंचा , लोग उसे टकटकी लगाए देखते रहे | उसके नुस्खे को सलाम करने वाले और उससे हाथ मिलाने वालों का यहां सिलसिला शुरू हो गया | फूल माला पहने कई उम्मीदवारों ने प्याज माला धारी इस निर्दलीय प्रत्याशी को उसकी जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी | गले में प्याज की माला पहनकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे इस प्रत्याशी से मिलने के लिए अचानक लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा | नामांकन के दौरान उसके साथ धक्कामुक्की भी हुई। उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस को आगे आना पड़ा |
रायपुर के वार्ड नं 50 रानी दुर्गावती वार्ड से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे शंकर लाला के मुताबिक प्याज के दाम 100 रूपये किलों तक पहुंच गए है | 15-20 साल पूर्व जब प्याज के दाम जब 10 रूपये प्रतिकिलों तक पहुंचे थे तब महंगाई का मुद्दा उछाल कर तत्कालीन केंद्र सरकर गिरा दी गई थी | आज इस मुद्दे पर कम से कम एक पार्षद का चयन तो हो सकता है | उनके मुताबिक महंगी प्याज ने लोगों का जायका बिगाड़ा है | अब जनता उन्हें वोट देकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों का मिजाज बिगाड़ेगी | फ़िलहाल प्याज की माला पहनकर सुर्ख़ियों में आये इस उम्मीदवार की सुरक्षा के लिए रायपुर पुलिस के दो जवान तैनात किये गए है |