तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में भारत ने टॉस जीतकर मेहमान वेस्टइंडीज को पहले गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने हेटमायर के 56 रन और लुईस-पोलार्ड की तूफानी पारियों की मदद से भारत को जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की तरफ से जहां हेटमायर ने सबसे अधिक 56 रन बनाए वहीं भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए।
हेटमायर-लुईस और पोलार्ड की तूफानी पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने तेज शुरुआत की और वाशिंगटन सुंदर के पहले ही ओवर में 13 रन बटोरे। हालांकि दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने ओवर की दूसरी ही गेंद पर सिमंस को रोहित शर्मा के हाथों कैच करवाकर टीम को पहली सफलता दिला दी। लंबे समय बाद कैरेबियाई टीम में वापसी कर रहे सिमंस ने आउट होने से पहले चार गेंदों में दो रन बनाए।
सिमंस के आउट होने के बाद भी लुईस ने वेस्टइंडीज के रन रेट को रुकने नहीं दिया और ताबड़तोड़ बल्लेबाज करते हुए पांच ओवर में ही टीम के स्कोर को 60 रन के करीब पहुंचा दिया। हालांकि तेजी से अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे लुईस को छठे ओवर में सुंदर ने अपना शिकार बनाया। ओवर के चौथे ही गेंद पर सुंदर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया और टीम को दूसरी सफलता दिलाई। आउट होने से पहले लुईस ने चार छक्के और तीन चौके की मदद से 17 गेंदों में 40 रन ठोके।
इंग XI
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल
वेस्टइंडीज: एविन लुईस, लेंडल सिमंस, ब्रैंडन किंग, शिमरोन हेटमायर, किरोन पोलार्ड (कप्तान), दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, खैरी पियरे, केसरिक विलियम्स, शेल्डन कॉटरेल, हेडन वाल्श जूनियर