बिलासपुर। भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवती का कटा हुआ सिर मिला है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में कुछ लोगों ने युवती का कटा हुआ सिर देखा। जिसके बाद इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी।
बिलासपुर रेलवे स्टेशन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने ट्रेन में एक युवती का कटा हुआ सिर देखा।जनरल कोच के डिब्बे के नीचे कटा हुआ सिर फंसा हुआ था। वहीं, ये सब देखने के बाद यात्रियों के होश ही उड़ गए। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने दुर्घटना में मौत की आंशका जताई है। वहीं, अज्ञात पहचान नहीं हो पाई है। जीआरपी पुलिस विवेचना कर रही है।