हैदराबाद:
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद टी20 मैच में भारतीय टीम ने काफी घटिया फील्डिंग की. भारत ने 5 कैच टपकाने के साथ ही मिसफील्ड की और रन जाने दिए. भारत ने अगन इन मौकों का भुना लिया होता तो वेस्टइंडीज की टीम 200 रन के पार शायद ही पहुंच पाती. विंडीज बल्लेबाजों ने खराब फील्डिंग का पूरा फायदा उठाया और 206 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. अच्छे फील्डर्स में शामिल रोहित शर्मा, विराट कोहली और वॉशिंगटन सुंदर ने शिमरोन हेटमायर, कायरन पोलार्ड और जेसन होल्डर के कैच टपकाए. खराब कैचिंग का सबसे ज्यादा नुकसान दीपक चाहर को हुआ जिनकी गेंदों पर लगातार 3 कैच छूटे. विंडीज टीम के 17वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर और रोहित शर्मा ने कैच टपकाए. इन गलतियों का फायदा उठाते हुए कायरन पोलार्ड ने लगातार 2 छक्के उड़ाए. इससे पिछले ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर कैच लेने में नाकाम रहे थे. गेंद रोकने के दौरान भी भारतीय क्षेत्ररक्षक सुस्त नजर आए. कई मौकों पर लापरवाह प्रयासों के चलते अतिरिक्त रन चले गए.
17वीं की पहली गेंद पर शिमरोन हेटमायर ने गेंद को उड़ाया. गेंद लॉन्ग ऑन पर वॉशिंगटन सुंदर के पास गई लेकिन वे इसे लपक नहीं पाए और कैच टपका दिया. गेंद चौके के लिए जा रही थी लेकिन लॉन्ग ऑफ से दौड़कर आए रोहित शर्मा ने जबरदस्त फील्डिंग करते हुए गेंद को समय पर रोक दिया.
इसके बाद अगली गेंद पर कायरन पोलार्ड ने बड़ा शॉट लगाया. गेंद इस बार लॉन्ग ऑन पर रोहित शर्मा के पास गई. उन्होंने एक हाथ से इसे पकड़ लिया लेकिन वे नियंत्रण नहीं रख पाए और गेंद को मैदान में फेंक दिया. ऐसे में उन्होंने टीम के लिए कम से कम 2 रन बचाए. लेकिन यह दूसरी गेंद थी जब भारतीय फील्डर कैच नहीं लपक पाए.
दीपक चाहर की तीसरी गेंद पर भी विकेट लेने का मौका बना था. बांउड्री पर खड़े रोहित शर्मा के पास गेंद गई लेकिन वे सुस्त नजर आए और गेंद उनके हाथ से लगकर 6 रन के लिए चली गई. इस तरह से भारत ने लगातार 3 मौके गंवाए.