डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक शाला मुरमुन्दा में अचानक आधा दर्जन बच्चों की तबियत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चों को शादी समारोह का बचा हुआ भोजन खिलाया गया था जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई है। महिला समूह स्कूल में भोजन संचालित करता है।वहीं बच्चों की तबियत बिगड़ने की खबर के बाद बीईओ प्रशांत चिट्वेरकर गांव पहुंचकर बच्चों से पूछताछ कर रहे हैं, जानकारी के अनुसार खाना खाने के बाद अचानक बच्चों की तबियत बिगड़ी गई है, परिजनों का आरोप है कि स्कूल के खाने में शादी समारोह का बचा हुआ भोजन खिलाया गया है।
शादी समारोह का बचा हुआ भोजन खिलाने का आरोप,स्कूल में आधा दर्जन छात्रों की तबियत बिगड़ी
