रायपुर, छत्तीसगढ़। डॉक्टर्स के खिलाफ हिंसक घटनाओं में इजाफा होने के बाद आईएमए ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम देकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
डॉक्टरों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने राजभवन पहुंचे हैं। ज्ञापन के माध्यम से डॉक्टर्स केंद्र सरकार को पत्र भेजेंगे। पत्र के जरिए डॉक्टर्स के खिलाफ बढ़ रहे हिंसा से अवगत कराएंगे।
बता दें शुक्रवार को निजी अस्पताल के डॉक्टर्स से मारपीट को लेकर सभी आक्रोशित हैं। डॉक्टर्स ने आज मीटिंग कर सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम देकर मामले में कार्रवाई करने को कहा है।
बता दें शहर के बढ़ईपारा की युवती को सर्दी बुखार के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि लंबे समय से अस्पताल में महिला का उपचार चल रहा था। लेकिन आज संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि एक्सपायरी डेट वाला इंजेक्शन लगाने के बाद महिला का शरीर पड़ा नीला पड़ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
मौत के बाद भड़के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू किया।