Ind vs WI 1st T20 : विराट कोहली ने पहले मैच में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

 विराट कोहली की शानदार पारी की मदद से भारत ने शुक्रवार को पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया। कोहली की 94 रनों की नाबाद पारी की मदद से भारत ने 8 गेंद शेष रहते 208 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल किया। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 5 विकेट पर 207 रन बनाए थे। विराट ने इस मैच में रिकॉर्ड की झड़ी लगाई।

विराट ने इस मुकाबले में 50 गेंदों का सामना करते हुए 94 रन बनाए और वे अंत तक आउट नहीं हुए। विराट ने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी घोषित किया गया। ये टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर है, हालांकि वे अपना पहला टी20 शतक नहीं बना पाए।

रिकॉर्ड मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड

बहरहाल ये 12वां मौका था जब विराट को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा ये अवॉर्ड पाने वाले संयुक्त रुप से पहले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट ने इस मामले में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी के रिकॉर्ड की बराबरी की। इस मामले में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं। अफरीदी 11 बार मैन ऑफ द मैच रहे हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच

12 विराट कोहली

12 मोहम्मद नबी

11 शाहिद अफरीदी

टी20 का सर्वोच्च स्कोर

विराट ने इस मैच में 50 गेंदों का सामना करते हुए 94 रन बनाए। ये विराट का अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में उनका सर्वाधिक स्कोर है। विराट का पिछला सर्वोच्च स्कोर नाबाद 90 रन था जो उन्होंने 2016 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। विराट की बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी पारी की अंतिम 20 गेंदों में 55 रन ठोंके और टीम को जीत दिलाई।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में विराट के सर्वोच्च स्कोर

94* वि वेस्टइंडीज, हैदराबाद 2019

90* वि ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 2016

89* वि वेस्टइंडीज, मुंबई 2016

82* वि ऑस्ट्रेलिया, मोहाली 2016

82 वि श्रीलंका, कोलंबो 2017

विराट की ये भी उपलब्धि

इतना ही नहीं विराट ने इस बेहतरीन मैच विनिंग पारी के साथ एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा रनों की पारियां खेली हैं। इस मुकाबले में विराट ने नाबाद 94 रन बनाए जो उनकी 23वीं 50+ रनों की पारी थी। इस मामले में विराट ने अपने ही साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा। रोहित अब तक ऐसी 22 पारियां खेल चुके हैं। इस सूची में मार्टिन गप्टिल, पॉल स्टर्लिंग और डेविड वॉर्नर के नाम भी हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

23 विराट कोहली

22 रोहित शर्मा

17 मार्टिन गप्टिल

16 पॉल स्टर्लिंग-डेविड वॉर्नर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *