अम्बिकापुर.. उत्तर छत्तीसगढ़ का प्रमुख केंद्र रहे.. सरगुजा मुख्यालय से बड़ी खबर निकलकर आ रही है..और वह खबर यह है..की दो महिला प्रत्याशियों का नामांकन रिटर्निंग आफिसर के द्वारा खारिज कर दिया गया है..जिसके बाद अब यह दोनों ही प्रत्याशी चुनाव मैदान से बाहर हो गए है..सबसे अहम बात तो यह है..की इनमें से एक महिला प्रत्याशी प्रदेश में सत्ताधारी दल कांग्रेस से है..
दरअसल नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए कल नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी..जिसके बाद आज प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गए ..नामनिर्देशन (नामांकन) पत्रों की स्कूटनी हुई..जिसमे वार्ड क्रमांक 24 पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी जागृति सोनी का नामांकन निरस्त कर दिया गया है..इसी तरह वर्ड क्रमांक 41 अब्दुल हमीद वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी सेहरा बेगम का भी नामांकन निरस्त कर दिया गया है..जिसके बाद अब नगर निगम अम्बिकापुर के 48 वार्डो के लिए 181 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में है..और नाम वापसी 9 दिसम्बर को होगी..
बता दे कि जिन दो प्रत्याशियों का नामांकन खारिज हुआ है..उसकी मुख्य वजह नामांकन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र व शपथ पत्र संलग्न नही होना बताया जा रहा है..और राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी द्वारा की गई इस त्रुटि को अब सियासी चश्मे से देखा जा रहा है..जो अब सुर्खियां बटोरने का काम करेंगी..