अहमदाबाद। एक तांत्रिक द्वारा दो बहनों से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। यह घटना अहमदाबाद के वाड़ज थाना क्षेत्र की है। शनिवार को एक तांत्रिक ने घर में भूत-प्रेत होने की बात कहकर दोनों बहनों को अपनी जाल में फंसाया। उसके बाद अलग-अलग जगहों पर दोनों से दुष्कर्म किया। आरोपित तांत्रिक ने युवती के पिता की मौत के बाद मिले 7 लाख रुपये से ब्लैकमेल कर हड़प लिये। युवती की शिकायत के बाद वाड़ज पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक वाड़ज क्षेत्र में रहती 35 वर्षीय युवती ने वाड़ज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवायी है कि वह सुभाषब्रिज के पास स्थित एक फ्लैट में काम करती थी। इस दौरान उसका संपर्क घाटलोडिया इलाके में रहते तांत्रिक दोलतराम से हुआ। दौलतराम एक दिन उसके घर आया और कहने लगा कि उसके घर में कुछ अच्छा नहीं है। घर में भूत-प्रेत का वास है। इसे निकालने के लिए शांत इलाके में पूजा करवानी होगी।
वह तांत्रिक के झांसे में आ गयी और रिवरफ्रंट पर पूजा करने पहुंची। लेकिन तांत्रिक दोलतराम कहने लगा यहां भूत पकड़ में नहीं आ रहे है। इसके लिए उन्हें गेस्ट हाउस जाना होगा।
महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने गेस्ट हाउस में पानी में नशीली पर्दाथ पीलाकर उससे दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो उतार लिया। फिर उसे ब्लेकमैल कर अलग-अलग गेस्ट हाउस में बुलाकर उससे दुष्कर्म किया।
आरोपी ने उसकी बहन पर भी जबरन दुष्कर्म किया। पिता के मरने के बाद बीमा के मिले 7 लाख रुपये भी आरोपी ने ले लिये। वाड़ज पुलिस ने महिला की शिकायत बाद तांत्रिक दौलतराम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद आरोपी फरार हो गया है। उसकी तलाश के लिए अलग-अलग टीमों द्वारा जांच की जा रही है।