रायपुर: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए नाम वापसी का आज आखिरी दिन है। इसके बाद चुनाव आयोग उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी करेगा, नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद चुनाव आयोग फाइनल लिस्ट जारी करेगा।
आपको बता दें कि जांच के बाद नगर निगम चुनाव के लिए आयोग ने राज्य में 11 हजार 640 अभ्यर्थियों के नाम मान्य किया है। सबसे ज्यादा अभ्यर्थी रायपुर में 1081 अभ्यर्थी तो सबसे कम नारायणपुर और बीजापुर में 53 उम्मीदवार मैदान में हैं। रविवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 84 अभ्यर्थियों के नामांकन खारिज हो गए हैं।