- शिवम दुबे ने लगाया अपना पहला अर्धशतक
- बिना किसी बदलाव के उतरी भारतीय टीम।
- विंडीज ने रामदीन को बाहर कर पूरन को शामिल किया।
- टीम इंडिया की नजर सीरीज जीतने पर।
टीम इंडिया ने पिछले माह बांग्लादेश को 2-1 से हराकर सीजन की पहली टी-20 सीरीज जीती थी। रविवार को जीत से न केवल घरेलू मैदान पर सबसे छोटे प्रारूप में लगातार दूसरी जीत दर्ज करने का मौका मिलेगा बल्कि अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम संयोजन को लेकर प्रयोग करने का भी अवसर रहेगा। उन खिलाड़ियों को भी आजमाया जा सकता है जिनकी टीम में जगह पक्की नहीं है।
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल।
वेस्टइंडीज: एविन लुईस, लेंडल सिमंस, ब्रैंडन किंग, शिमरोन हेटमायर, किरोन पोलार्ड (कप्तान), दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, खैरी पियरे, केसरिक विलियम्स, शेल्डन कॉटरेल, हेडन वाल्श जूनियर।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 के लिए भारतीय प्लेइंग 11ः रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्नर कुमार, वाशिगंटन सुंदर, दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल।
वेस्टइंडीज की टीम में एक बदलाव के साथ उतरी है। निकोलस पूरन टीम में है और दिनेश रामदीन बाहर हो गए हैं।
वेस्टइंडीज: लेंडल सिमंस, एविन लुइस, ब्रैंडन किंग, शिमरॉन हेटमायर, कायरन पोलार्ड, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्श, शेल्डन कॉटरेल, केसरिक विलियम्स और खेरी पियर.
केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग पर उतर चुके हैं। पहला ओवर फेंक रहे हैं कॉटरेल।