भिलाई
मोहर्रम करबला कमेटी की पहल पर इज्तेमाई निकाह का आयोजन किया गया जिसमें तीन जोड़ों का निकाह हुसैनी मस्जिद के इमाम तारिक अनवर ने पढ़ाया। यह तीनों रिश्ते गुंडरदेही, दुर्ग व भिलाई के थे। इज्तेमाई निकाह में नई जिंदगी की शुरूआत करने वाले तीनों जोड़ों को कमेटी की ओर से जरूरत का सभी घरेलू सामान बतौर तोहफा दिया गया।
इस मौके पर जिला व पुलिस प्रशासन के अफसरों के साथ मुहर्रम कर्बला के सरपरस्त मनसुर भाई इमदादी वाला रायपुर, वीरेंद्र सतपथी,सदर पीरजाह शेख,गुलाम सैलानी ,ताहिर कारी, इमरान,आसिफ, मिर्जा मुकीम बेग,अली,बरकत अली, गुलाम उस्मानी, मोहम्मद नईम ,अफजल खान, गुलाम सिद्दीकी,मोहम्मद रहमान, इब्राहिम, सलामुद्दीन, इस्माइल, तफार और इमरान सहित दूल्हा-दुल्हन के परिजनों सहित अनेक लोग मौजूद थे।