- बक्सर जेल प्रशासन को मिला फांसी की रस्सी बनाने का ऑर्डर
- 10 रस्सी बनाने का ऑर्डर समय पर पूरा करने के लिए काम जारी
बिहार की बक्सर सेंट्रल जेल में निर्भया हत्याकांड के चारों आरोपियों को फांसी देने के लिए रस्सी बनाने का काम जोरों पर है. देश भर में फांसी देने के लिए रस्सी की आपूर्ति बक्सर जेल से ही की जाती है. जब किसी को फांसी देनी होती है तो उस रस्सी बनाने का ऑर्डर जेल प्रशासन को मिलता है. फांसी की रस्सी जिसे मनीला रोप भी कहा जाता है, बक्सर जेल को इसे बनाने में महारथ हासिल है.
तीन दिन पहले मिला रस्सी बनाने का ऑर्डर
गंगा नदी के किनारे स्थित बक्सर जेल में आजकल हलचल तेज है. क्योंकि यहां एक बार फिर मनीला रोप बनाने का ऑर्डर आया है. बक्सर जेल के सुप्रिटेंडेंट विजय कुमार अरोड़ा ने कहा कि उनके सीनियर ने 10 मनीला रोप तैयार करने को कहा है, लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि यह किसके लिए है. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि किस जेल से ये ऑर्डर आया है. उनका कहना है कि वो इस काम में लगे हुए हैं.
माना जा रहा है कि यह रस्सी निर्भया कांड के दोषियों को ही फांसी देने के लिए तैयार की जा रही है, क्योंकि गृहमंत्रालय ने हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से उनकी दया याचिका को खारिज करने की गुजारिश की थी. निर्भया कांड के एक आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा फांसी की सजा बरकरार रखने के बाद दया याचिका दायर की थी.
बक्सर जेल के कैदियों ने बनाई थी अफजल गुरु के लिए फांसी की रस्सी
संसद पर हमले के आरोपी अफजल गुरु को बक्सर से बनी रस्सी से ही फांसी दी गई थी. देश में जितने लोगों को भी फांसी दी जाती है, बक्सल जेल की रस्सी से ही दी जाती है क्योंकि यहां के कुछ सजायाफ्ता कैदी इस रस्सी को बनाने में एक्सपर्ट हैं. बताया जा रहा है कि अफजल के लिए रस्सी बनाने वाले कुछ कैदी अभी भी बक्सर जेल में हैं. अफजल को 8 फरवरी 2013 को फांसी दी गई थी, जब रस्सी की कीमत करीब 1725 रुपये प्रति रस्सी थी. लेकिन अब इसकी कीमत ज्यादा होगी.
फांसी की रस्सी में 72 सौ नट की होती है एक गांठ
फांसी देने वाली रस्सी की लम्बाई जिसको फांसी होनी है, उसकी लम्बाई से 16 गुणा ज्यादा होती है. इसमें 72 सौ नट की एक गांठ बनाई जाती है, 56 फीट की रस्सी बनाई जाती है. इसमें अपने ही देश के कपास का इस्तेमाल होता है. पहले कपास मनीला से मंगाया जाता था, इसलिए इसे मनीला रस्सी कहा जाता था.
जेल प्रशासन को मिला 10 रस्सी बनाने का ऑर्डर
जेल अधिकारियों का कहना है कि समय पर रस्सी तैयार हो जाए, इसके लिए वो पहले से इस पर काम शुरू कर देते हैं. फिलहाल 10 रस्सी बनाने का ऑर्डर समय पर पूरा करने के लिए बक्सर जेल प्रशासन तत्परता से लगा हुआ है. हांलाकि दो रस्सी बनकर तैयार भी है, एक रस्सी बनाने में कम से कम दो दिन का वक्त लगता है.