खजुराहो
नगर परिषद खजुराहो के द्वारा इंन दिनों स्वच्छता मिशन 2023 के तहत लोगों में जागरूकता लाने के लिए गीत- संगीत के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है जो शिखा जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर मस्तराम तिवारी एवं उनके साथियों के द्वारा शानदार गीतों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।
नगर परिषद खजुराहो के सीएमओ बसंत चतुर्वेदी के निर्देशन में इन दिनों नगर में स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को अपने नगर को साफ स्वच्छ बनाए रखने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं जिससे कि लोग अपने नगर को साफ सुथरा बनाने में सहयोग प्रदान करें, इसी के तहत गीत संगीत के माध्यम से बुंदेली लोकगीतों के द्वारा भी एक अलग अभियान संचालित किया जा रहा है जिससे कि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा हो ।