पिता ने तोड़ी लड़के की सादगी देख सगाई, तब डॉक्टर बेटी ने लिया ये बडा फैसला

हजारीबागः आजकल हाई प्रोफाइल शादी का दौर है। आमतौर पर बड़े सरकारी पदों पर चयनित हुए युवा की शादी उनके घर वाले बड़े ही धूमधाम से कराते हैं। कई बार तो दहेज के रूप में मोटी रकम भी ली जाती है। शादी में केवल दिखावे के लिए पानी तरह पैसे बहाए जाते हैं। लेकिन इन सब से अलग जब अभिषेक कुमार ने सादगी से शादी करनी चाही तो डॉक्टर बेटी के पिता को यह बात रास नहीं आई और उन्होंने शादी तोड़ दी। जिसके बाद लड़का-लड़की ने मंदिर में शादी रचा ली। मामला झारखंड के हजारीबाग का है।

 

दिखावे से रहते हैं दूर

हजारीबाग के सेल्स टैक्स ऑफिस में कार्यरत अभिषेक कुमार पांडेय विक्रीकर पदाधिकारी हैं। शुरू से ही दिखावे से दूर रहने वाले अभिषेक की शादी यूपी के मशहूर बिल्डर और पूंजीपति रामेश्वर पांडेय की बड़ी बेटी से तय हुई। लड़की के पिता ने सोचा था कि लड़का बड़ा पदाधिकारी है इसलिए शादी धूमधाम से होगी। लेकिन अभिषेक ने काफी सादे तरीके से इंगेजमेंट का प्रबंध किया था, जिसे देख लड़की के पिता ने रिश्ता तोड़ दिया।

बिना दहेज के मंदिर में की शादी

सगाई टूटने के 4 महीने बाद लड़की डॉ लकी पांडेय ने अभिषेक को फोन किया और कहा कि मेरे घरवाले मेरी शादी दूसरी जगह कर रहे हैं। लेकिन मुझे भी ऐसी दिखावे की शादी से परहेज है क्योंकि मैं भी एक डॉक्टर हूं और मैं रोज देखती हूं इसी दिखावे के कारण कितने ही लोग कर्ज में डूब जाते हैं मैं चाहती हूं कि आप मुझसे विवाह करें। जिसके बाद परिजनों के हंगामे और विरोध के बावजूद बहुत ही सादे तरीके से बिना किसी दहेज के दोनो ने पहले मंदिर में शादी की और फिर कोर्ट मैरिज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *