जबलपुर। युवतियों से बढ़ती छेड़छाड़ की घटनाओं के मद्देनज़र जबलपुर पुलिस, शोहदों को सबक सिखाने के लिए एक नई कवायद करने जा रही है। इसके तहत अब सार्वजनिक जगहों और लड़कियों के स्कूल-कॉलेजों के पास बेवजह खड़े रहकर छेड़छाड़ करने वाले युवकों के परिजनों को रेड कार्ड जारी किए जाएंगे। पुलिस की कोड रेड टीम स्कूल कॉलेजों और छेड़छाड़ के लिए बदनाम पब्लिक प्लेस पर लगातार गश्त करेगी।
पुलिस की कोड रेड टीम को जहां भी संदेही युवक दिखेंगे पुलिस उन्हें पकड़कर उनके परिजनों के पास ले जाएगी और फिर उनके परिजनों को रेड कार्ड जारी किए जाएंगे। परिजनों को रेड कार्ड जारी करने के पीछे पुलिस की कोशिश परिजनों को भी उनके बेटों की करतूत बताने और उन्हें चेतावनी देने की है।
जबलपुर के एसपी अमित सिंह का मानना है कि छेड़छा़ड़ और रेप जैसी घटनाएं रोकने के लिए समाज का साथ लेना ज़रुरी है और जब रेड कार्ड पाने वाले परिजन अपने बेटों पर नज़र रखेंगे,उन्हें सुधारने की कोशिश करेंगे तो महिलाओं और युवतियों पर होने वाले ऐसे अपराधों में भी कमी आएगी। महिला अपराधों की रोकथाम के लिए गठित की गई पुलिस की कोड रेड टीम अपनी इस कवायद की जानकारी गर्ल्स स्कूल और कॉलेजों में जाकर भी दे रही है।