गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 12 बजे नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा में पेश करेंगे। इस बीच लोकसभा में बिल का समर्थन करने वाली शिवसेना के यूटर्न और जदयू में खटपट के बाद हालांकि विपक्ष का हौसला बढ़ा है, मगर इसके बावजूद संख्या बल सरकार के साथ है।
संसदीय कार्यमंत्री का दावा- पूर्ण बहुमत से राज्यसभा में पारित होगा विधेयक
भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने दावा किया कि नागरिकता संशोधन विधेयक आज दोपहर 12 बजे राज्यसभा में चर्चा के लिए पेश किया जाएगा और यह पूर्ण बहुमत से पारित होगा।
संसदीय दल की बैठक में बोले पीएम- कुछ दल पाक की भाषा बोल रहे हैं
भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नागरिकता विधेयक पर कुछ दल पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। इसके जरिए लाखों लोगों की जिंदगी में बदलाव आएगा। संसदीय कार्यमंत्री ने बैठक के बाद बताया कि पीएम मोदी ने इस विधेयक को ऐतिहासिक कहा है।
भाजपा संसदीय दल की बैठक, पीएम मौजूद
नागरिकता संशोधन विधेयक को मोदी सरकार आज राज्यसभा में पेश करेगी। संसद के उच्च सदन में इस बिल को पास कराने के लिए सरकार पूरा दमखम लगा रही है। राज्यसभा में रणनीति को लेकर भाजपा संसदीय दल की बैठक भी हो रही है। जिसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ सांसद पहुंच चुके हैं।
नागरिकता संशोधन विधेयक-2019 लोकसभा में पास होने और राज्यसभा में आज पेश होने के बीच कांग्रेस ने इस मुद्दे पर मुखर होकर सड़कों पर उतरने की रणनीति बनाई है। कांग्रेस राज्यसभा के अंदर सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के अलावा अन्य दलों को इसके विरोध में उतारने की रणनीति के साथ अब खुलकर विरोध दर्ज कराएगी। इसके तहत कांग्रेस ने बुधवार को देश में सभी राज्य मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने का फैसला किया है।