आखिरी T20 में टीम इंडिया में हो सकते हैं कई बदलाव, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में टी-20 सीरीज का आखिरी और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। विराट की अगुवाई में जहां टीम इंडिया ने पहला मैच जीता था वहीं दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने बाजी अपने नाम की थी। इससे पहले भारतीय टीम ने विंडीज दौरे पर कैरेबियाई टीम को टी-20 सीरीज में मात दी थी।

मौजूदा टी-20 चैंपियन ने दोनों मैचों में बल्ले से जबरदस्त खेल दिखाया है, वहीं दोनों ही टीमों के लिए उनकी गेंदबाजी चिंता का विषय है। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अब तक सीरीज में अधिक निराश किया है। ऐसे में तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

ओपनर्स
रोहित शर्मा सीरीज में अभी अपनी लय में नजर नहीं आये हैं लेकिन अपने घरेलू मैदान और आईपीएल की पसंदीदा ग्राउंड पर वो एक बार फिर से फॉर्म में लौट सकते हैं। उनके साथ केएल राहुल ही सलामी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

मिडिल ऑर्डर
मध्यक्रम की जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली के कंधों पर ही रहेगी। श्रेयस अय्यर पिछले दो मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं ऐसे में उनकी जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है।

विकेटकीपर
दूसरे मुकाबले में ऋषभ पंत कुछ रंग में नजर आये थे और 22 गेंदों में 33 रनों की नाबाद पारी खेली थी, ऐसे में टीम में उनकी जगह पक्की रहेगी और विकेटकीपिंग का भार भी उन्हीं के पास रहेगा।

ऑलराउंडर
दूसरे मैच में अपना पहला अर्धशतक लगाने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह पक्की है और उनपर टीम फिर से भरोसा जता सकती है। वहीं रविन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक को बैठना पड़ सकता है और उनकी जगह मनीष पांडे को जगह दी जा सकती है।

गेंदबाजी 
सीरीज के दोनों मुकाबले में टीम की गेंदबाजी निराशाजनक रही है खासकर तेज गेंदबाजों ने काफी निराश किया है। भुवनेश्वर कुमार जहां अभी तक एक भी विकेट नहीं निकाल पाए हैं वहीं दीपक चाहर काफी महंगे साबित हुए हैं। ऐसे में चाहर की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। वहीं स्पिन गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप को शामिल किया जा सकता है।

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), संजू सैमसन, शिवम दूबे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्नर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *