धार। Katrina Kaif प्रसिद्ध अभिनेत्री कटरीना कैफ मंगलवार को मध्यप्रदेश के धार जिले में अलग ही अंदाज में नजर आई। वे स्कूली बच्चों के बीच पहुंची और खूब मस्ती की।
कटरीना कैफ एजुकेट गर्ल्स संस्था के कार्यक्रम में शामिल होने धार के मियापुरा गांव पहुंची थीं। वे संस्था की ब्रांड एम्बेसेडर हैं और संस्था के कार्यों को देखने के लिए पहुंची थीं। करीब एक घंटे तक यहां रहीं।
कटरीना ने एक बच्ची से पूछा – आपका का नाम क्या है…आप स्कूल नहीं जाती हो क्या…तो पांच साल की मासूम मुस्कुराकर वह बोली-रोजाना जाती हूं। आज नहीं गई…मासूम जवाब सुनने के बाद कटरीना ने बच्ची को गोद में उठाकर दीवार पर एक लोगो बनवाया और हाथ पकड़कर गलियों से गुजरकर आयुषी नामक इस बालिका को स्कूल ले कर गई।
कटरीना ने स्कूल में बच्चों से पूछा- क्या बनना चाहते हैं। इस पर बच्चों ने कहा- इंजीनियर, डॉक्टर व पुलिस। इस दौरान उनका एक वीडियो शूट किया। इसमें घरों में जाकर वे बच्चियों के साथ परिजन से बात करती हैं। स्कूल में बच्चों संग मस्ती की। वे बच्चों के बीच रुकने के बाद इंदौर के लिए रवाना हो गईं।
कटरीना कैफ मियापुरा गांव की गलियों में सर्वे के लिए घूम रही थीं। अचानक बच्ची आयुष को देखकर रुक गईं। पास जाकर कटरीना ने बच्ची का नाम पूछा। पास खड़ी उसकी दादी पाराबाई से पूछा कि बच्ची को स्कूल भेजते हो या नहीं। इस पर दादी ने कहा भेजते हैं।कटरीना कैफ ने आयुषी के घर की दीवार पर एजुकेट गर्ल्स संस्था का लोगो बनाया।
साथ ही गोद में आयुषी को लेकर उसके हाथ में ब्रश देकर लोगो बनवाया।पहली कक्षा में पढ़ने वाली आयुषी को कटरीना उसके घर लेकर अंगुली पकड़कर स्कूल ले जाने के लिए निकलीं। स्कूल नजदीक आया तो हाथों से इशारा कर कहा- यह आपका स्कूल है। मियापुरा गांव के प्राथमिक स्कूल में बच्चों की बीच बैठकर कटरीना कैफ ने बच्ची को गोद में बैठाया और आसपास बैठ बच्चों के साथ खूब मस्ती की।