8:36 pm
केसरिक की गेंद पर कोहली ने हाथ खोला और लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़कर भारत को 200 रन के पार पहुंचा दिया. पहले रोहित और राहुल की ताबड़ताेड़ बल्लेबाजी देखने को मिली और अब विराट भी अपने फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
8:33 pm
केएल राहुल अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. केसरिक के ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल ने 89 मीटर लंबा छक्का जड़ा और इसके साथ ही 87 रन पर पहुंच चुके हैं.
8:25pm
15वें ओवर में भारत ने 22 रन जोड़े. 15 ओवर के खेल तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए हैं. राहुल 75 और कोहली 23 रन बनाकर खेल रहे हैं
8:21 pm
15वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को बड़ा झटका लग सकता था.लेकिन केएल राहुल बच गए. होल्डर की गेंद को राहुल ने हिट लिया. लेकिन आपसी तालमेल की कमी दिखी. दूसरे छोर से विराट कोहली काफी आगे निकल गए थे.वहीं राहुल सिंगल शायद नहीं लेना चाहते. लेकिन वह देर से भागे. हालांकि होल्डर का थ्रो भी सटीक नहीं लग पाया और इस तरह से राहुल बच गए.
8:12 pm
पंत को बड़े हिट के लिए कोहली ने क्रीज पर भेजा था, लेकिन वह सिर्फ दो गेंदों का ही सामना कर पाए. पोलार्ड के ओवर की दूसरी गेंद पर बाउंड्री के करीब उन्होंने होल्डर को अपना कैच थमा दिया. पंत के आउट होने पर आखिरकार कप्तान कोहली को मैदान पर उतरना ही पड़ा.
8:07 pm
विराट कोहली ने इस स्थिति में ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए भेजा है. इस समय टीम इंडिया को बड़े हिट की जरूरत है और पंत से उम्मीद है कि वे उनकी उम्मीदों पर खरे उतर पाएंगे.