भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम बेहद खास उपलब्धि हासिल की है।
इसके साथ ही विराट ऐसा कमाल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। विराट से पहले न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (1430) और कॉलिन मुनरो (1000) ने अपने घरेलू मैदान पर 1000 रन बनाए हैं।
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है। हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया को जीत मिली थी, जबकि दूसरे टी-20 में हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ का है।