सुकमा, छत्तीसगढ़। सुकमा में नक्सलियों ने दो अलग-अलग जगहों पर आईडी ब्लास्ट किया है, जिसमें एक जवान घायल हो गया। तिम्मापुरम और मोरपल्ली के बीच नक्सलियों ने ये ब्लास्ट किया है।
धमाके के बाद से इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है। सर्चिंग पर निकली डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम को नक्सलियों ने निशाना बनाकर ये ब्लास्ट किया है।
वहीं सुकमा में दूसरी ओर एक लाख के दो इनामी सहित तीन नक्सिलयों ने सरेंडर कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ गए हैं।
तीनों ने एएसपी नक्सल ऑपरेशन सिद्धार्थ तिवारी और सीआरपीएफ कमांडेंट ताशी ज्ञालिक के सामने आत्मसमर्पण किया है। तीन पर कई बड़े नक्सल वारदातों में शामिल होने का आरोप है।