बिलासपुर : पश्चिम बंगाल के कोलकाता के टीएमसी नेता मर्डर केस के आरोपी को बिलासपुर से गिरिफ्तार कर लिया गया है । कोलकाता की सीआईडी ने बिलासपुर की सरकण्डा पुलिस के सहयोग से चिल्हाटी से गिरफ्तार किया है। आरोपी सुदीप दास हत्या की वारदात को अंजाम देकर कोलकाता से फरार हो कर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के चिल्हाटी गाव में अपने दोस्त के घर छुप कर रहा रहा था।कोलकाता पुलिस आरोपी सुदीप दास की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई थी।
पुलिस को जानकारी मिली कि 4 जून को टीएसमसी नेता निर्मल कुंडू को दमदम क्षेत्र में अपनेसाथियों के साथ गोली मारकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी सुदीप बिलासपुर में छुपा हुआ है । पुख्ता जानकारी मिलने के बाद आरोपीय को पकड़ने के लिए कोलकाता सीआईडी के प्रभारी अनुपम चक्रवर्ती के नेतृत्व में पुलिस की टीम बिलासपुर पहुंची, जहां सरकण्डा टीआई संतोष जैन और उनकी टीम के साथ कोलकाता सीआईडी की टीम ने आरोपी सुदीप के दोस्त के घर उसे गिरफ्तार किया.आरोपी सुदीप दास को कोलकाता सीआईडी की टीम बिलासपुर न्यायालय में पेश कर उसे ट्रांजिट रिमांड पर पर कोलकाता लेकर जाएगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में जमकर हिंसा के दौरान टीएमसी नेता निर्मल कुंडू की गोली मारकर सरेआम हत्या कर दी गई थी । मिली जानकारी के अनुसार आरोपी टीएमसी का ही कार्यकर्ता है और यह मृतक नेता निर्मल कुंडू के साथ ही पार्टी के लिए काम करता था । और कुछ महीनों पहले इसका निर्मल कुंडू के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था । तब निर्मल के कहने पर टीएमसी के समर्थकों ने इसकीं जमकर पिटाई कर दी जिसमे आरोपी सुदीप को सर पर गहरी चोट आई थी । उसके बाद पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिये इसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर टीएमसी नेता की हत्या कर दी थी।
मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार आरोपी पिछले 3 दिनों से बिलासपुर में छुप कर बैठा हुआ था।
संतोष जैन थाना प्रभारी सरकंडा