रायपुर। दिल्ली में आयोजित भारत बचाओ आंदोलन में शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रवाना हो गए। दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल मीडिया के सवालों का जवाब दिया। सीएम नागरिकता संशोधन बिल के पास होने को लेकर कहा कि कांग्रेस ने जो स्टैंड लिया है वहीं स्टैंड हमारा भी है।
बता दें कि कांग्रेस ने 14 दिसंबर को दिल्ली भारत बचाओ आंदोलन का ऐलान किया है। इस आंदोलन में शामिल होने के लिए देश के अलग—अलग राज्यों से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता दिल्ली कूच कर रहे हैं। वहीं आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भी दिल्ली के लिए रवाना हुए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए इतनी विशाल रैली का आयोजन किया है जो सफल होगा। सीएम ने बताया कि कल दिल्ली में बड़े नेताओं से मुलाकात होगी और चर्चा करेंगे।
राहुल गांधी के झारखंड में छत्तीसगढ़ मॉडल और भूपेश की तारीफ़ पर वाले बयान पर सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की तारीफ राहुल गांधी ने की है। क्योंकि हमने सभी वादे पूरे किए है, इसलिए आज छत्तीसगढ़ मॉडल की बात हो रही है।
पासपोर्ट पर कमल छाप के निशान छपने वाले मामले में कहा, भाजपा का स्तर इतना गिर गया है कि वो पासपोर्ट पर भी अपना नाम डाल रहे है। राहुल गांधी के रेप इन इंडिया के बयान पर कहा कि जो हो रहा है वही कहा है। छत्तीसगढ़ के अपराध पर कहा जितनी भी घटनाएं हुई हैं। हमारे जवानों ने इस पर मुस्तेदी से काम किया है।