मिर्जापुर-रीवा नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित कार ट्रक से टकराई , चार लोगों की मौत

मिर्जापुर

 उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में मिर्जापुर-रीवा नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित कार ट्रक से टकरा गई‌। टक्कर इतनी भीषण थी की हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए हैं। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां, उनका इलाज जारी है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

किसान ढाबा के पास हुआ हादसा
यह पूरा मामला जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे की घटना है। जहां, प्रयागराज से वाराणसी लौटते समय तेलंगाना के एक यात्री वाहन की ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिससे चार लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रविवार देर रात लालगंज-मिर्जापुर रोड पर तुलसी गांव स्थित किसान ढाबा के पास हुआ। बताया जा रहा है कि तुलसी गांव के समीप बाइक सवारों को धक्का मारते हुए कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों का इलाज जारी
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह लालगंज थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए थें। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को मिर्जापुर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के चित्र (44 वर्ष), विशाल (20 वर्ष), वेंकट रेड्डी (40 वर्ष) और माल रेड्डी (40 वर्ष) ने दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे में घायल मोतीला (40 वर्ष संगारेड्डी, तेलंगाना , वीरेंद्र कुमार (32 वर्ष) शंभूपुरा, वाराणसी और राहुल (26 वर्ष) वाराणसी का इलाज मंडलीय अस्पताल में जारी है। हादसे की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *