जयपुर.
राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह बिश्नोई ने जैसलमेर जिले से संबंधित बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशानुरूप बजट घोषणाओं का त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित हो ऐसे प्रयास करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कार्य में गति लाने एवं शीघ्रता से तय समय सीमा में पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य होना चाहिए जन कल्याणकारी योजनाओं का कुशल संचालन हो, जिससे पात्र व्यक्ति को योजनान्तर्गत त्वरित लाभ मिल सके। प्रभारी मंत्री श्री बिश्नोई की अध्यक्षता में रविवार को जैसलमेर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं के त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ समयबद्धता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। साथ ही, बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए समस्त विभागीय अधिकारी गंभीरता से कार्य करें।
बिश्नोई ने वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं की अब तक की विभिन्न विभागों की प्रगति की जानकारी ली एवं इन्हें अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के संबंध में भूमि आवंटन, उपलब्धता एवं चिन्हीकरण की स्थिति पर विस्तृत चर्चा करते हुए इस कार्य को प्राथमिकता के साथ यथा शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक एवं प्रभारी सचिव नेहा गिरी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी बजट घोषणाओं का गहनता से अध्ययन करें एवं सरकार के विजन को समझते हुए कार्यों की नियमित एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करें।
उन्होंने कहा कि जो प्रस्ताव विभाग मुख्यालय भेजे जाने हैं वे तैयार कर जल्दी भिजवाएं, ताकि प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां समय पर मिल सकें। गिरी ने कहा कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति शीघ्र हो, इसलिए जिला स्तरीय अधिकारी एवं उपखंड स्तरीय अधिकारी समन्वित भाव से कार्य करें। साथ ही, बजट घोषणाओं के संबंध में भूखंड आवंटन संबंधी प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने के निर्देश देते हुए प्रभारी सचिव ने कहा कि जिला कलक्टर द्वारा इन सभी कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए।
जैसलमेर विधायक श्री छोटू सिंह भाटी ने कहा कि बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन सरकार की प्राथमिकता में है।
उन्होंने कहा कि बजट घोषणा में रिंग रोड का निर्माण, बालिका सैनिक स्कूल की स्थापना किया जाना अपने आप में एक कीर्तिमान है साथ ही, तनोट एवं रामदेवरा के धार्मिक स्थलों पर विकास कार्य होने से श्रद्धालुओं को इन सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। पोकरण विधायक महंत श्री प्रताप पुरी ने कहा कि बजट घोषणाओं में पोकरण विधानसभा क्षेत्र के लिए जो घोषणाएं की है उनसे क्षेत्र के वाशिंदों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही, नहर क्षेत्र में नवीनीकरण एवं आधुनिकरण के कार्य होने से किसानों को बेहतर सिंचाई का लाभ मिलेगा। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशानुसार बजट घोषणाओं का त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी अपने स्तर पर भी संबंधित कार्यो की समीक्षा करें।
साथ ही, उन्होंने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया कि सभी अधिकारी आपके दिशा निर्देशों की अक्षरशः पालन करते हुए बजट घोषणाओं की समयबद्ध क्रियान्विति सुनिश्चित करेंगे। बैठक में बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के सम्बन्ध में भूमि आवंटन, उपलब्धता व चिन्हीकरण की स्थिति, भूमि आवंटन एवं निर्माण कार्य से पूर्व संस्थानों को प्रारम्भ किये जाने हेतु वैकल्पिक या किराये के भवनों का चयन, विभिन्न विभागों के सम्बन्ध में वर्ष 2024-25 हेतु की गयी बजट घोषणाओं की प्रगति, ग्रीष्म ऋतु में पेयजल आपूर्ति की स्थिति एवं आवश्यक कार्य योजना, राइजिंग राजस्थान के MOU के क्रियान्वन की स्थिति, किसान पंजीयन शिविर सहित जिले से सम्बंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसा राम, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।