रायपुर, छत्तीसगढ़। अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है । ठंड के इस मौसम में अचानक बारीश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है । मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक राजस्थान की तरफ एक सिस्टम बना है।
साथ ही पश्चिमी विक्षोभ का असर भी हो रहा है, जिसके कारण मध्य भारत में बारिश की संभावना जताई गई है । छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग और मध्य भाग के जिलों में हल्की बारीश अगले दो दिनों में हो सकती है ।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक एक दो दिनों में होने वाली बारिश के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं । बारिश की संभावना के बीच शुक्रवार सुबह से ही रायपुर में आसमान में बादल छाए रहे, जिसके कारण अभी फिलहाल तापमान में कमी रहेगी ।