धमतरी। निकाय चुनाव के लिये प्रचार प्रसार लगातार तेज होता जा रहा है, धमतरी में जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कई वार्डो में नुक्कड़ सभाएं ली। इस दौरान राज्य सरकार की नीतियों का हवाला देते हुए उन्होने जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने को कहा।
इस बीच लखमा ने अपने भाषण में कांग्रेस के प्रत्याशियों को सीधे और दो टूक शब्दों में कहा कि अगर वो वार्डो में जीत कर नहीं आते और धमतरी नगर निगम में कांग्रेस की सत्ता नहीं ला पाए तो, धमतरी के लिये मिलने वाले विकास का सारा मद वो सुकमा ले जाएंगे।
वहीं कवासी लखमा से जब मीडिया ने पूछा कि राहुल गांधी द्वारा झारखंड में दिये गए रेप इन इंडिया वाले बयान को वो सही मानते हैं? या गलत तो लखमा घिर गए और उन्होने कह दिया कि अभी तक उन्होने ऐसा कोई बयान नहीं सुना है।