पुलिस अधीक्षक बीजापुर दिव्यांग पटेल द्वारा मुख्य मार्ग पर वाहनों की रफ्तार को नियंत्रित करने हेतु आयरन रॉड स्टॉपर लगाये गये है, रात्रि के समय मार्ग पर लगाये गये स्टॉपर को देखने हेतु स्टॉपर पर रिफ्लेक्टिव टेप, रेडियम टेप लगाये गये ।
शहर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुये पुलिस अधीक्षक बीजापुर के द्वारा निर्देशित किये जाने पर यातायात प्रभारी रनि अनथ पैकरा के हमराह स्टॉप द्वारा आज दिनांक 13.12.2019 को जी.ए.डी. कालोनी से लेकर न्यू बस स्टैण्ड तक मुख्य मार्ग पर स्टॉपर, एवं स्टॉपरों में रिफ्लेक्टिव टेप, रेडियम टेप लगाये गये है।मुख्य मार्ग पर आने वाले थाना अन्तर्गत दुर्घटना के संभावित स्थान, एवं टर्निंग स्थान पर ट्री प्लेट भी शीघ्र लगाया जायेगा,ताकि सडक दुर्घटना मे कमी लाई जा सके l
विगत दिनों मुख्यमार्ग वन विभाग के नाका के पास लगा स्ट्रीट लाईट का पोल वाहन से टाकराकर एक ओर झुक गया था, भविष्य में इससे गंभीर दुर्घटना हो सकती थी, जिसे भी यातायात प्रभारी एवं हमराह स्टॉप द्वारा स्थानीय मैकेनिक की मद्द से कटवाकर अलग किया गया ।