शुक्रवार को उत्तराखंड की वादियों में हुई बर्फबारी के चलते राज्य भर में ठंड का प्रकोप है, लेकिन पहाड़ी इलाकों में कुछ और ही नजारा देखने को मिला।
घाट क्षेत्र के ल्वाणी गांव की मनीशा की बरात भारी बर्फबारी के बीच ही कुमजुग गांव पहुंची।
बर्फबारी के बीच ही शादी की रस्में संपन्न हुई। इसके बाद मनीषा ने बर्फबारी के बीच खूब फोटो भी खिंचवाईं।
घाट विकासखंड के रामणी गांव के दूल्हे और बरातियों को 16 किमी. की दूरी बर्फ में पैदल चलकर पार करनी पड़ी।
बर्फबारी के बीच ही राजेंद्र और शोभा ने सात फेरे लिए। शनिवार को राजेंद्र दुल्हन लेकर वापस घर पहुंचे।