मुंबई 15 दिसंबर 2019। बॉलीवुड स्टार सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गाजियाबाद निवासी 12वीं का छात्र निकला। वह दिल्ली के मुखर्जी नगर में क्लैट की तैयारी कर रहा है। गाजियाबाद पहुंचने पर आरोपी के नाबालिग निकलने पर मुंबई पुलिस उसे बांद्रा में पेश होने का नोटिस देकर चली गई। पुलिस के मुताबिक उक्त किशोर वही छात्र है, जिसने जनवरी 2019 में भी गाजियाबाद में सात स्थानों पर बम ब्लास्ट की धमकी दी थी।
जानकारी के मुताबिक गत 4 दिसंबर को बांद्रा पुलिस को ईमेल भेजा गया था। उसमें लिखा था कि बांद्रा में सलमान खान के घर गैलेक्सी पर अगले दो घंटे में ब्लास्ट होगा। रोक सको तो रोक लो। इसके बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई थी। पुलिस पहुंची तो सलमान खान घर पर नहीं थे। जिसके बाद उनके पिता सलीम खान, मां सलमा व बहन अर्पिता को सुरक्षित स्थान पर भेजा था। उक्त संबंध में बांद्रा वेस्ट थाने में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। पुलिस ने आईपी एड्रेस ट्रेस किया तो पता चला कि वह थाना कविनगर क्षेत्र निवासी 12वीं का छात्र निकला।
एसएचओ कविनगर मोहम्मद असलम ने बताया कि ट्रेसिंग के बाद मुंबई पुलिस गाजियाबाद आई थी। पुलिस ने सिम की आईडी के आधार पर युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि सिम उसका 16 वर्षीय छोटा भाई इस्तेमाल करता है जो क्लैट की तैयारी कर रहा है। वहीं से उसने ईमेल किया था। छात्र के नाबालिग निकलने पर पुलिस उसे बांद्रा में पेश होने का नोटिस देकर लौट गई थी।
पुलिस के मुताबिक सलमान का घर बम से उड़ाने की धमकी देने वाला छात्र जनवरी 2019 में कंट्रोल रूम पर फोन कर गाजियाबाद में 7 स्थानों पर ब्लास्ट की धमकी दे चुका है। ट्रेस होने पर उसने गलती स्वीकार करते हुए बताया था कि ‘अ वेडनस्डे’ फिल्म कई बार देखने के कारण उसने धमकी दी थी। परिवार को हिदायत देने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। आरोपी ने सात स्थानों में अपने स्कूल का नाम भी लिखा था।
मुंबई पुलिस सात दिन पहले गाजियाबाद आई थी। छात्र केनाबालिग निकलने के कारण पुलिस उसे कारण बताओ नोटिस जारी करके चली गई थी। पूर्व में भी वह गाजियाबाद में ब्लास्ट की धमकी दे चुका है।