India vs West Indies 1st ODIभारत को चौथा झटका, श्रेयस अय्यर आउट

चेन्नई। India vs West Indies 1st ODI: अल्जारी जोसेफ ने रविवार को पहले इंटरनेशनल वनडे में भारत को चौथा झटका दिया जब उन्होंने श्रेयस अय्यर (70) को आउट किया। भारत ने समाचार लिखे जाने तक 37 ओवरों में 4 विकेट पर 195 रन बना लिए हैं। रिषभ पंत 61 और केदार जाधव 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केएल राहुल 6 रन बनाकर शेल्डन कॉटरेल के शिकार बने। उन्होंने इसके लिए 15 गेंदों का सामना किया। इसी ओवर में विराट कोहली 4 रन बनाकर उनकी गेंद को स्टम्प्स पर खेल बैठे। कप्तान किरोन पोलार्ड ने गेंदबाजी में बदलाव कर इसका जिम्मा अल्जारी जोसेफ को सौंपा और उन्होंने कप्तान के विश्वास पर खरा उतरते हुए रोहित शर्मा की कीमती विकेट लिया। रोहित ने जोसेफ की गेंद को पुल करने के प्रयास में मिडविकेट पर पोलार्ड को कैच थमाया। उन्होंने 6 चौकों की मदद से 36 रन बनाए और भारत ने 80 रनों पर तीसरा विकेट गंवाया।

80 रनों पर तीसरा विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत ने पारी को संभाला। श्रेयस अय्यर ने जेसन होल्डर की गेंद पर 1 रन बनाते हुए फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 70 गेंदों में 4 चौकों की मदद से अपना पांचवां अर्द्धशतक पूरा किया। पंत ने कॉटरेल की गेंद पर दो रन बनाते हुए अर्द्धशतक पूरा किया। यह उनकी इंटरनेशनल वनडे में पहली फिफ्टी है। वे 49 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से फिफ्टी तक पहुंचे। पंत जब 56 रनों पर थे तब पोलार्ड की गेंद पर कॉटरेल ने उनका आसान कैच छोड़ा। खतरनाक साबित होती इस साझेदारी को जोसेफ ने तोड़ा जब अय्यर उनकी गेंद पर किरोन पोलार्ड को कैच थमाया। अय्यर ने 88 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 70 रन बनाए। उन्होंने पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 109 रन जोड़े।

भारत ने इस मैच में मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। वेस्टइंडीज टीम 13 साल से भारत से कोई वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है और किरोन पोलार्ड का इरादा इस रिकॉर्ड को बेहतर बनाने का रहेगा।

चोटिल शिखर धवन की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। अभी उन्हें इंटरनेशनल वनडे डेब्यू के लिए इंतजार करना होगा। केदार जाधव और रवींद्र जडेजा को मौका मिला। शिवम दुबे ने टी20 सीरीज में प्रभावित किया था और उन्हें वनडे डेब्यू करने का मौका दिया गया। भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में शामिल किए गए शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा मोहम्मद शमी और दीपक चाहर पर रहेगा और शिवम उनकी मदद करेंगे। कुलदीप यादव पर स्पिन गेंदबाजी का दायित्व रहेगा। रवींद्र और केदार उन्हें मदद करेंगे।

वेस्टइंडीज के ओपनर इविन लुईस घुटने की चोट से जूझ रहे हैं और उनका इस मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा था। चूंकि शनिवार को नेट्स नहीं हो पाई इसलिए टीम ने उन्हें मैच में उतारने का जोखिम नहीं उठाया। लुईस की जगह सुनील एम्ब्रिस को मौका मिलेगा। शाई होप टी20 सीरीज नहीं खेले थे, वे इस सीरीज में टीम के प्रमुख बल्लेबाज होंगे। इसी तरह गेंदबाजी में अल्जारी जोसेफ को मौका मिलेगा।

टीमें – भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, केदार जाधव, शिवम दुबे, दीपक चाहर, कुलदीप यादव,रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *