चेन्नई। India vs West Indies: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म दबंग 3 के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को वे पहले इंटरनेशनल वनडे के पहले पूर्व आधाकारिक प्रसारणकर्ता के प्री-मैच शो में उपस्थित थे। उन्होंने इस दौरान अपने फेवरेट क्रिकेटर का खुलासा किया।
सलमान ने खुलासा किया कि धोनी उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं और वे एक दबंग प्लेयर (Dabangg Player) हैं। उन्होंने कहा, मैं केदार जाधव को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं। सलमान खान की यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी। पिछले कई दिनों से सलमान, एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के साथ इस फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। विलेन सुदीप किच्चा भी उनके साथ कई प्रोग्राम में मौजूद रहते हैं।
सुदीप ने भी किया अपने पसंदीदा खिलाड़ी का खुलासा :
इस शो में सलमान के साथ विलेन किच्चा सुदीप भी उपस्थित थे। सुदीप ने कहा कि मेरा पसंदीदा खिलाड़ी तो वो होता है जो उस दिन बढ़िया प्रदर्शन करे। मुझे यह बात पसंद है कि खिलाड़ी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। वैसे मेरे ऑलटाइम फेवरेट अनिल कुंबले सर हैं और मैं रोहित शर्मा को पसंद करता हूं।
38 साल के धोनी इंग्लैंड में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया की तरफ से खेले नहीं हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप के बाद दो महीने का ब्रेक लिया था और इस दौरान इंडियन आर्मी की सेवा की। उन्होंने अपनी बटालियन की तरफ से 15 दिनों तक जम्मू कश्मीर में ड्यूटी दी थी। वे इसके चलते वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं गए थे। वे इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेले और वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही वर्तमान सीरीज में भी नहीं खेल रहे हैं। जब पिछले दिनों उनसे क्रिकेट में वापसी के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि इस बारे में जनवरी तक मत पूछो।