रांची : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ झारखंड के तेज गेंदबाजों को प्रशिक्षण देने के लिए रांची पहुंच चुके हैं। आज सुबह सात बजे से उन्होंने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) स्टेडियम में झारखंड के अंडर -19, अंडर -23 व रणजी टीम के तेज गेंदबाजों व उनके प्रशिक्षकों को तेज गेंदबाजी से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर टिप्स दिए।
तेज गेंदबाजों के लिए अभ्यास के साथ तकनीक का सही उपयोग, चोट से बचने के उपाय, खान-पान, ऑफ सीजन में तेज गेंदबाजों की रूटिन, व्यायाम के सही उपयोग के संबंध में मैकग्राथ अपने अनुभव खिलाडिय़ों के साथ बाटने रांची पहुछे है
सोमवार और मंगलवार को दिन भर कई सत्रों में मैकग्राथ तेज गेंदबाजों व प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन करेंगे। उधर, रविवार को मैकग्राथ ने जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम का दौरा किया और जेएससीए के पदाधिकारियों के साथ एक अनौपचारिक बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने जेएससीए स्टेडियम में उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की।